बंगाल ट्रेन हादसा: पीएम मोदी ने रेल मंत्री से लिया स्थिति का जायजा, कहा- पीड़ित परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं

Thursday, Jan 13, 2022 - 09:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बृहस्पतिवार को हुए ट्रेन हादसे के सिलसिले में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात कर पश्चिम बंगाल में हुए ट्रेन हादसे के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।''

ज्ञात हो कि जलपाइगुड़ी जिले में दोमोहोनी के निकट बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए, जिसके चलते कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों के मुताबिक यह दुर्घटना अलीपुरद्वार जंक्शन से 90 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर हुई। उनके मुताबिक दुर्घटना राहत ट्रेन और एक मेडिकल टीम घटनास्थल के लिये रवाना हो गई है। 

rajesh kumar

Advertising