कोरोना वैक्सीन की तैयारी ​देखने आज Serum Institute जाएंगे पीएम मोदी

Saturday, Nov 28, 2020 - 05:51 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को यहां सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के दौरे पर आयेंगे और वैक्सीन के उत्पादन एवं वितरण की प्रक्रिया का अवलोकन करेंगे। स्थानीय अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के दौरे की पुष्टि की है। पुणे के संभागीय आयुक्त सौरभ राव ने कहा कि प्रधानमंत्री के पुणे दौरे की पुष्टि हो गयी है और वह यहां सीरम इंस्टीट्यूट जायेंगे। 

एक बजे पहुंचेंगे पुणे
प्रधानमंत्री करीब 13.00 बजे पुणे पहुंचेंगे और 14.30 बजे वापस लौटेंगे। राव ने बताया कि नयी दिल्ली स्थित विदेशी राजदूतों और उच्चायुक्तों का ‘मैत्री दौरा' भी आगामी चार दिसंबर को निर्धारित है। उन्होंने कहा कि लगभग 100 देशों के राजदूत और उच्चायुक्त यहां सीरम इंस्टीट्यूट और जेनोवा बायोफार्माक्यूटिकल्स का दौरा करेंगे। 

पुणे के बाद हैदराबाद के लिए होंगे रवाना 
इंस्टीट्यूट में एक घंटे रहने के बाद प्रधानमंत्री फिर से हेलीकॉप्टर से पुणे एयरपोर्ट आएंगे और फिर हैदराबाद के लिए रवाना हो जाएंगे। विभागीय आयुक्त, पुणे सौरभ राव ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए एसपीजी की टीम पुणे पहुंच गई है और सुरक्षा तैयारियों में जुट गई है। 


 

vasudha

Advertising