चीन जाएंगे PM मोदी, रिश्तों पर जमी बर्फ पिघलाने में जुटे दोनों देश

Sunday, Mar 04, 2018 - 01:30 PM (IST)

नई दिल्ली/बीजिंगः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून में आयोजित होने वाले 'शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन' (एससीओ) समिट में भाग लेने के लिए चीन जाएंगे। माना जा रहा है कि मोदी के इस दौरे के बाद भारत-चीन के रिश्तों पर जमी बर्फ पिघल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोदी के इस दौरे से पहले दोनों देशों के बीच प्रमुख स्तर पर वार्ता के आसार हैं।

सूत्रों के मुताबिक दोनों देशों की विशेषज्ञ टीमें क्रॉसबॉर्डर नदियों के सिलसिले में 26 से 30 मार्च तक अहम मुलाकात करेंगी। इस मीटिंग में दोनों देश एक-दूसरे के यहां बहने वाली नदियों से जुड़ी अहम जानकारियों को साझा करेंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले साल डोकलाम विवाद के बाद चीन ने भारत के साथ हाइड्रोलॉजिकल डाटा शेयर करने से इनकार कर दिया था।

Advertising