प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से बातचीत करेंगे पीएम मोदी

punjabkesari.in Sunday, Jan 24, 2021 - 05:37 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये बातचीत करेंगे। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से दी गई। भारत सरकार प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के तहत बाल शक्ति पुरस्कार नवाचार, खेल, कला और संस्कृति, सामाजिक सेवा, स्कूली क्षेत्र और बहादुरी के क्षेत्र में असाधारण क्षमताओं और उत्कृष्ट उपलब्धियों वाले बच्चों को सम्मानित करती है।

पीएमओ ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) विजेताओं के साथ 25 जनवरी 2021 को दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बातचीत करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी उपस्थित रहेंगी। बयान में कहा गया है कि इस साल देश भर के 32 आवेदकों को बाल शक्ति पुरस्कार की विभिन्न श्रेणियों के तहत पीएमआरबीपी-2021 के लिए चुना गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News