‘आत्मनिर्भर भारत स्वयंपूर्ण गोवा'' कार्यक्रम के लाभार्थियों से बात करेंगे PM मोदी

Friday, Oct 22, 2021 - 04:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ‘आत्मनिर्भर भारत स्वयंपूर्ण गोवा' कार्यक्रम के लाभार्थियों और हितधारकों के साथ बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री के ‘आत्मनिर्भर भारत' के आह्वान से प्रेरित इस कार्यक्रम की शुरुआत 1 अक्तूबर, 2020 को की गई थी। इस कार्यक्रम के तहत, राज्य सरकार के एक अधिकारी को ‘स्वयंपूर्ण मित्र' के रूप में नियुक्त किया जाता है, जो एक नामित पंचायत या नगरपालिका का दौरा करता है, लोगों के साथ बातचीत करता है, कई सरकारी विभागों के साथ समन्वय करता है और यह सुनिश्चित करता है कि विभिन्न सरकारी योजनाएं और लाभ, पात्र लाभार्थियों को उपलब्ध हों।

 

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 23 अक्टूबर को पूर्वाह्न 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ‘आत्मनिर्भर भारत स्वयंपूर्ण गोवा' कार्यक्रम के लाभार्थियों और हितधारकों के साथ बातचीत करेंगे। पीएमओ ने कहा कि बातचीत के बाद इस मौके पर प्रधानमंत्री का संबोधन भी होगा। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत इस मौके पर मौजूद रहेंगे।

Seema Sharma

Advertising