असम में बोले PM मोदी, कभी यहां बम-गोलियों की आवाज सुनाई देती थी...आज गूंज रहीं तालियां

punjabkesari.in Thursday, Apr 28, 2022 - 12:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में पशु चिकित्सा विज्ञान, कृषि, मॉडल सरकारी कॉलेजों की नींव रखी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा की ‘डबल इंजन' सरकार का प्रभाव असम में स्थायी शांति, तेज विकास के लौटने से दिखाई देता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कभी यहां बम और गोलियों की आवाज सुनाई देती थी, आज तालियां गूंज रही हैं। बता दें कि पीएम मोदी गुरुवार को असम के कार्बी आंगलोंग जिले के दौरे पर पहुंचे।

 

पीएम मोदी ने डिब्रूगढ़ में पहले पड़ाव में यहां असम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (AMCH) में कैंसर देखभाल केंद्र का उद्घाटन किया और फिर असम में सात और कैंसर अस्पतालों की नींव रखी। इसके बाद पीएम मोदी ने कार्बी आंगलोंग के लोरिंगथेपी में ‘एकता, शांति और विकास रैली' को संबोधित किया। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में वह दीफू में पशु चिकित्सा महाविद्यालय, पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले में डिग्री कॉलेज और कोलोंगा में कृषि महाविद्यालय की नींव भी रखीं

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News