अक्तूबर में केदारनाथ दर्शनों को जाएंगे PM मोदी, इस बार टूट सकता है तीर्थयात्रियों का रिकॉर्ड

Tuesday, Aug 28, 2018 - 02:42 PM (IST)

देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्तूबर महीने के अंत में केदारनाथ के कपाट बंद होने पर दर्शनों को जा सकते हैं। वहीं माना जा रहा है कि इस बार केदारनाथ में तीर्थयात्रियों की संख्या के पुराने रिकॉर्ड टूट सकते हैं। अब तक केदारनाथ में 6.5 लाख तीर्थयात्री पहुंच चुके हैं और अनुमान जताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में शिव भक्तों की संख्या और बढ़ सकती है। अनमान जताया जा रहा है कि इस बार बार तीर्थयात्रियों की संख्या करीब 10 लाख से ज्यादा तक पहुंच सकती है। केदारनाथ मंदिर समिति के अधिकारियों के मुताबिक अब तक के इतिहास में साल 2012 में सबसे अधिक श्रद्धालु केदारनाथ पहुंचे थे।

केदारनाथ तीर्थयात्रियों की संख्या पर एक नजर

साल 2012 में तीर्थयात्रियों की संख्या 5.83 लाख के करीब थी।

2013 के जून में आई आपदा के बाद काफी कम तीर्थयात्री पहुंचे थे।

आपदा के बाद 2014 में 40,832 यात्री ही केदारनाथ पहुंचे।

तीर्थयात्रियों को लुभाएगा लेजर शो
केदारनाथ यात्रा को पहले जैसे फिर से पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार ने काफी प्रयास किए। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां के इन्फ्रास्ट्रक्चर को खुद दौरा करके देखा था और इसकी जिम्मेदारी राज्य के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह को सौंपी गई। इस साल यात्रा को लेकर कई योजनाएं बनाई गई थीं जो अब पूरी हो चुकी हैं जैसे- केदारनाथ में मेडिटेशन के लिए गुफा एस धाम के भव्य दर्शन के लिए अराइवल प्लाज़ा और मंदिर परिसर में स्थानीय पठाल लगाने का काम पूरा हो चुका है। वहीं इस बार लेजर-शो के माध्यम से पांडवों की केदारनाथ यात्रा की झांकी दिखाई जाएगी। केदारनाथ से गरूढ़चट्टी तक 15 फीट चौड़ी सड़क बनाकर तैयार की गई है।

Seema Sharma

Advertising