22 अक्तूबर को फिर गुजरात जाएंगे पीएम मोदी, कई प्रोजेक्टों का करेंगे उद्घाटन

Saturday, Oct 21, 2017 - 10:16 AM (IST)

अहमदाबाद/ नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वडोदरा और भावनगर जिलों में कई परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के लिए 22 अक्तूबर को गुजरात आएंगे। राज्य में इस साल चुनाव होना है और प्रधानमंत्री मोदी इस महीने तीसरी बार सूबे के दौरे पर आएंगे। मोदी केंबे की खाड़ी में भावनगर जिले के घोघा और भरूच जिले के दहेज के बीच 615 करोड़ रुपए की रोल-ऑन रोल ऑफ (रो-रो) फेरी सेवा के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने बीते सोमवार को गांधीनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए फेरी सेवा को ‘अपनी महत्वाकांक्षी योजना’ बताया था। वह घोघा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और दहेज तक फेरी से जाएंगे। दहेज से वह वडोदरा के लिए रवाना होंगे, जहां उनके 1,140 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करने का कार्यक्रम है। रो-रो परियोजना का कार्य देख रहे गुजरात मत्स्य बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय भडु ने बताया कि मोदी रविवार को पहले चरण का उद्घाटन करेंगे, जो यात्रियों के लिए होगा।  दूसरा चरण दो महीने में पूरा होगा और दोनों शहरों के बीच कार भी ले जाया जा सकेगा।   मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए जनवरी 2012 में परियोजना की आधारशिला रखी थी।   वडोदरा में मोदी 1,140 करोड़ रुपए की आठ अलग-अलग परियोजनाओं का उद्धाटन करेंगे।

Advertising