BRICS Summit : आज ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे पीएम मोदी, अफगान संकट पर होगी चर्चा

Thursday, Sep 09, 2021 - 10:44 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पांच देशों के समूह ब्रिक्स (BRICS) के सालाना शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में अफगानिस्तान के ताजा हालात पर चर्चा हो सकती है। पीएम मोदी डिजिटली इस बैठक में हिस्सा लेंगे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर जानकारी दी कि पीएम मोदी ब्रिक्स के 13वें शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक बैठक में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा और ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो भी शामिल होंगे।

बता दें कि यह दूसरी बार है जब पीएम मोदी ब्रिक्स सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने साल 2016 में गोवा में सम्मेलन की अध्यक्षता की थी। इस साल ब्रिक्स की 15वीं वर्षगांठ है। इस बार शिखर सम्मेलन का टॉपिक: ‘ब्रिक्स @15: निरंतरता, समेकन और आम सहमति की खातिर अंतर-ब्रिक्स सहयोग’। विदेश मंत्रालय के मुताबिक ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में कोरोना वायरस के प्रभाव और अन्य मौजूदा वैश्विक वह क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

Seema Sharma

Advertising