PM मोदी ने शुभकामनाओं के लिए ग्लोबल लीडरों का किया शुक्रिया, बोले-और मजबूत होगी साझेदारी

Friday, May 24, 2019 - 03:58 PM (IST)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश-विदेश से लगातार बधाइयां मिल रही हैं और इसके लिए मोदी ने वैश्विक नेताओं तथा दिग्गज हस्तियों का आभार व्यक्त किया है। मोदी ने शुभकामनाओं के लिए अमेरिका के उप-राष्ट्रपति माइक पेंस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र की जीत है जिसे भारत और अमेरिका संजोते हैं।

मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि शुक्रिया उपराष्ट्रपति। यह लोकतंत्र की जीत है, जिसे भारत और अमेरिका ने संजोया है। मैं दोनों देशों और विश्व की शांति व साझा समृद्धि के लिए अमेरिका के साथ अपनी सहभागिता को बढ़ावा देना जारी रखूंगा।'' मोदी ने कई ट्वीट कर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों, इंडोनशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो, नाइजीरिया के राष्ट्रपति एम बुहारी तथा अन्य नेताओं का आभार जताया। मोदी ने वैश्विक नेताओं को अपने संदेश में कहा कि वह इन देशों के साथ निकट रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के प्रति आशान्वित हैं।

Seema Sharma

Advertising