सिंगापुर में पीएम मोदी ने रोबोट महिला से की बातचीत, ऐसा था रिएक्शन

Friday, Jun 01, 2018 - 03:25 PM (IST)

सिंगापुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर की नानयांग टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी में जाकर हैरान रह गए कि आज तकनीक कितनी आगे निकल गई है। दरअसल मोदी ने यहां एक रोबोट महिला को बात करते देखा तो हैरान रह गए। मोदी ने उस रोबोट महिला से बातचीत भी की। मोदी ने रोबोट से सवाल भी किए जिसके उन्हें जवाब मिले। रोबोट ने आंख झपकाकर भारतीय प्रधानमंत्री के सवालों के जवाब दिए।

सभी जानते हैं कि मोदी टेक्नोलॉजी पसंद हैं इसलिए उन्होंने काफी करीब से इस तकनीक के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने यहां 'ट्रांसफॉर्मिंग एशिया थ्रो इनोवेशन' विषय पर भी संबोधित किया। डिजिटल इंडिया मोदी सरकार का फ्लैगशिप प्रोजेक्ट हैं और वे भारत में भी नई तकनीक का इस्तेमाल करते रहते हैं।

Seema Sharma

Advertising