बिहार में बाढ़ के हालात को लेकर पीएम मोदी ने सीएम नीतीश कुमार से की बातचीत

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2019 - 11:39 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सोमवार को बातचीत की और राज्य के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ के कारण उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की। मोदी ने ट्वीट कर कहा,‘‘मैंने श्री कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से बातचीत की और बाढ़ के कारण उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की।
PunjabKesari
केंद्र सरकार बाढ़ प्रभावितों की मदद करने के लिए राज्य सरकार के साथ काम कर रही है और हम सभी आवश्यक सहायता प्रदान करना जारी रखेंगे।'' गौरतलब है कि बिहार में बाढ़ के कारण कई जिले प्रभावित हैं तथा इसके कारण सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोग या तो ऊंचे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं या फिर अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं। अब तक बाढ़ से 127 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 82 लाख 83 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं।
PunjabKesari
बिहार के उत्तरी हिस्से के 13 जिलों में बाढ़ का कहर अब भी जारी है। नदियों के जलस्तर में सोमवार को कमी आई है, जिससे कई क्षेत्रों से बाढ़ का पानी उतरा है लेकिन कई नए इलाकों में बाढ़ का पानी फैल भी गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News