मुलायम से फिर गुफ्तगू करते दिखे पीएम मोदी, काफी देर बैठे एकसाथ

Tuesday, Jul 25, 2017 - 03:05 PM (IST)

नई दिल्लीः रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति पद के शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब सेंट्रल रूम में पहुंचे तो भाजपा सांसदों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। कुछ सांसद बीच-बीच में 'भारत माता की जय' के नारे भी लगा रहे थे। वहीं मोदी ने वापिस जाते समय रास्ते के दोनों तरफ बैठे नेताओं से हाथ मिलाकर सभी का अभिवादन करके आगे बढ़ते रहे। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भी हाथ हिलाकर अभिवादन किया। उन्होंने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू का हॉल में गरमजोशी से स्वागत किया गया। वह अगली सीट पर बैठे सभी नेताओं से हाथ मिलाते रहे और पिछली सीट पर बैठे कई नेता उनसे हाथ मिलाने के लिए आतुर नजर आए।

मुलायम के बगल में बैठे मोदी
 वह सपा नेता मुलायम सिंह यादव के बगल में बैठे और कुछ देर तक दोनों आपस में बातें भी करते रहे। वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे आगे से दूसरे क्रम की सीट पर बैठे थे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा बनर्जी तीसरे क्रम की सीट पर बैठी थीं। बता दें पहले भी मुलायम और मोदी को लेकर काफी चर्चाएं हुए थीं जब यूपी सीएम योगीनाथ का शपथ ग्रहण समारोह था, तब मुलायम ने मोदी के कान में कुछ कहा था जिसकी चर्चा काफी समय तक चलती रही थी।

Advertising