वाह! भारत के बाद चीन में भी चला PM मोदी का जादू! चीनी सोशल मीडिया पर No.1 पर करने लगे ट्रेंड

punjabkesari.in Monday, Sep 01, 2025 - 06:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत के बाद अब चीन में भी पीएम मोदी का जलवा दिख रहा है। बीते दिनों पीएम मोदी SCO शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन के तियानजिन शहर में पहुंचे। यहां उनका भव्य स्वागत हुआ और इसके बाद भारतीय पीएम वहां के सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे। चीनी 'ट्विटर' कहे जाने वाले वेइबो (Weibo) और सर्च इंजन बैडू (Baidu) पर उनकी तस्वीरें और खबरें टॉप ट्रेंड में दिख रही हैं।

<

>

पीएम मोदी की चर्चा की मुख्य वजह-

पीएम मोदी की चर्चा की मुख्य वजह काफी दिलचस्प घटना रही। बैठक के लिए पीएम रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पीएम मोदी एक ही कार में सवार होकर निकले। यह कार पुतिन की आधिकारिक ऑरस (Aurus) थी, जिस पर चीनी डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगी थी। इस घटना के बाद से ही चीनी सोशल मीडिया पर 'मोदी ने पुतिन की कार ली' ट्रेंड कर रहा है। इसके अलावा 'मोदी और पुतिन गले मिले और हाथ में हाथ डालकर बातें कीं' जैसे ट्रेंड भी बैडू पर टॉप पर हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News