PM मोदी ने CJI बीआर गवई से की बात, वकील की जूता फेंकने की हरकत पर जताई नाराजगी
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 03:05 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुप्रीम कोर्ट परिसर में मुख्य न्यायाधीश (CJI) बीआर गवई पर हुए हमले के बाद उन्हें फोन करके आश्वासन दिया और इस घटना को बेहद परेशान करने वाला और निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे कृत्यों की सभ्य समाज में कोई जगह नहीं है।

सीजेआई पर हमला अत्यंत निंदनीय- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर सीजेआई गवई से बात करने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'भारत के मुख्य न्यायाधीश, न्यायमूर्ति बी.आर. गवई जी से बात की। आज सुबह सुप्रीम कोर्ट परिसर में उन पर हुए हमले से हर भारतीय क्षुब्ध है। हमारे समाज में ऐसे निंदनीय कृत्यों के लिए कोई जगह नहीं है. यह अत्यंत निंदनीय है।'
प्रधानमंत्री ने साथ ही उनके धैर्य की भी सराहना की. उन्होंने लिखा, 'ऐसी स्थिति में चीफ जस्टिस गवई की तरफ से प्रदर्शित धैर्य की मैं सराहना करता हूं। यह न्याय के मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और हमारे संविधान की भावना को मजबूत करने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।'
घटना का पूरा विवरण:
आरोपित वकील सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई के पास गया। उसने अपना जूता उतारकर मुख्य न्यायाधीश की ओर फेंकने की कोशिश की। सतर्क सुरक्षाकर्मियों ने समय रहते हस्तक्षेप किया और हमले को रोका। आरोपी को तुरंत अदालत परिसर से बाहर ले जाया गया। रास्ते में उसने 'सनातन का अपमान नहीं सहेंगे' के नारे लगाए।
मुख्य न्यायाधीश की प्रतिक्रिया:
घटना के दौरान सीजेआई शांत और संयमित रहे। उन्होंने कोर्ट रूम में मौजूद वकीलों से कहा कि वे अपनी दलीलें जारी रखें और इस घटना से विचलित न हों। उन्होंने कहा: "ये सब मुझे प्रभावित नहीं करता।"