मोदी ने लाल किले पर फहराया तिरंगा, आतंकवाद से लेकर जल संरक्षण तक की बात

Thursday, Aug 15, 2019 - 09:59 AM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 73वें स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार को लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। सफेद कुर्ता और चूड़ीदार पायजामा तथा तीन रंगों वाला साफा पहने मोदी जब समारोह स्थल पर पहुंचे तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनका स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने सलामी गारद का निरीक्षण किया। लाल किले पर पहुंचने से पहले मोदी राजघाट गए और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नई सरकार को 10 हफ्ते भी नहीं हुए हैं, लेकिन इस छोटे से कार्यकाल में सभी क्षेत्रों में हर प्रयास को बल दिए गए हैं, हम पूरे समर्पण के साथ सेवारत हैं।

  उन्होंने कहा कि 10 हफ्तों में सरकार ने कई बड़े कदम उठाए। मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाया गया, आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ने के लिए आतंकवाद विरोधी कानून में संशोधन किया गया। आर्टिकल 370 और 35A हटाया गया। मोदी ने कहा कि आर्टिकल 370 और 35A हटाना पटेल के सपनों को साकार करने जैसा था।

लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी का संबोधन

  • सेना को लेकर पीएम मोदी का बड़ा बयान, चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (CDS) का नया पद बनेगा। 
  • पूरी सैन्य शक्ति को एक साथ लेकर चलना होगा।
  • तीन तलाक जैसी बुराइयों को खत्म करने के मुद्दे को राजनीतिक तराजू से नहीं तौलना चाहिए।
  • भारत जल संरक्षण के महत्व को समझता है और इसीलिए नया मंत्रालय ‘जल शक्ति' बनाया गया, स्वास्थ्य संबंधी क्षेत्र को लोगों के अनुकूल और बेहतर बनाने के लिये कदम उठाए गए हैं।
  • ‘सबका साथ, सबका विकास' का मंत्र लेकर हम चले थे लेकिन 5 साल में ही देशवासियों ने ‘सबका विश्वास' के रंग से पूरे माहौल को रंग दिया।
  • यह समय 21वीं सदी के भारत और लोगों के सपनों को पूरा करने के बारे में सोचने का समय है।
  • प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जो लोग अनुच्छेद 370 की वकालत कर रहे हैं उनसे देश पूछ रहा है कि अगर यह इतना महत्वपूर्ण था तो इसे आप लोगों ने स्थायी क्यों नहीं किया, अस्थायी क्यों बनाए रखा?
  • अनुच्छेद 370, 35ए की पुरानी व्यवस्था से कश्मीर में केवल आतंकवाद, परिवारवाद, भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला 
  • देशवासी साथ मिलकर चलें तो 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था मुश्किल नहीं
  • देश में बुनियादी ढांचे को उन्नत बनाने के लिए 100 लाख करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे 
  • छोटा परिवार रखने वालों से सीखने की जरूरत
  • भारत आतंकवाद फैलाने वालों के खिलाफ मजबूती से लड़ रहा।
  • हम उत्पादन बढ़ाने, निवेश को प्रोत्साहित करने के लिये सभी बाधाएं दूर करेंगे। हम महंगाई को काबू में रखते हुए आर्थिक वृद्धि दर को बढ़ाने में कामयाब हुए हैं, हमारी अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत है।
  • हमारा देश पर्यटन गंतव्य के लिहाज से अजूबा हो सकता है लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाये । हमें देश को बेहतर पर्यटन स्थल बनाना है, इस दिशा में बहुत काम करने हैं।
  • हमारा कारोबार सुगमता के मामले में 50 देशों की सूची में शामिल होने का लक्ष्य है।

seema

Advertising