फिल्म ‘दिवार’ के इस पोस्टर को देख मुस्कराए PM मोदी

Wednesday, Apr 12, 2017 - 01:49 PM (IST)

नई दिल्ली: कुछ दिनों पहले नैनीताल नगर पालिका का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। पोस्टर में बॉलीवुड की दीवार फिल्म के एक संवाद को प्रचार का सहारा बनाया गया है। इस तस्वीर की लोगों ने इतनी तारीफ की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसे नजरअंदाज नहीं कर पाए। पीएम ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए ट्वीट किया कि फिल्मी डायलॉग के साथ स्वच्छता की बात करना वाकई कमाल है। पीएम के ट्वीट के बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए लिखा कि मोदी जी कृप्या ध्यान दे..जिसने भी ये पोस्टर तैयार किया है वो पुरस्कार का हकदार है।


पोस्टर में दीवार फिल्म के तीनों पात्र, महानायक अमिताभ बच्चन, शशि कपूर और निरुपा रॉय नजर आ रहे हैं। पोस्टर में दिख रहा है कि अमिताभ बच्चन बोल रहे हैं कि मां मेरे साथ रहेगी, वहीं दूसरी तरफ शशि कपूर कह रहे हैं कि नहीं मां मेरे साथ रहेगी। लेकिन ट्विस्ट आता है मां बनी निरुपा रॉय के डायलॉग से। निरुपा रॉय कहती दिख रही हैं कि जो पहले शौचालय बनाएगा मैं उसी के साथ रहूंगी। इस संवाद के साथ नगर पालिका परिषद ने संदेश भी लिखा है कि खुले में शौच ना जाएं, घर में ही शौचालय बनवाएं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। पीएम मोदी अक्सर अपने भाषणों में खुले में शौच की आदत को दूर करने और शौचालय निर्माण का जिक्र करते हैं।

 

Advertising