PM मोदी की सुरक्षा और सख्त, राजनाथ ने कहा- नए नहीं हैं दिशानिर्देश

Wednesday, Jun 27, 2018 - 03:50 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिए उसकी ओर से जारी दिशानिर्देश नए नहीं हैं और उन्हें समय-समय पर दोहराने की जरूरत होती है। एक बयान जारी कर मंत्रालय ने कहा कि उसने हाल में सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र लिखकर रोड शो के दौरान वीवीआईपी के सुरक्षा इंतजामों से जुड़े दिशानिर्देश या मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) को दोहराया था।

मंत्रालय ने कहा कि इन दिशानिर्देशों या एसओपी के जरिए कोई नई बंदिश नहीं जोड़ी गई है और पहले से तय प्रोटोकॉल ही दोहराए गए हैं।’’ बीते 11 जून को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा की समीक्षा की थी और निर्देश दिया था कि अन्य एजेंसियों के साथ विचा-विमर्श कर सभी जरूरी उपाय किए जाएं ताकि प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जा सके।

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक , प्रधानमंत्री की जान को खतरा है और वह अगले लोकसभा चुनावों को देखते हुए निशाने पर हैं।

Seema Sharma

Advertising