मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी पहुंचे पीएम मोदी

Thursday, Oct 26, 2017 - 04:40 PM (IST)

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सप्ताह के भीतर अपने दूसरे उत्तराखंड दौरे पर आज मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी पहुंचे। वे एलबीएसएनए में प्रशिक्षु आइएएस को संबोधित करने के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। शहर के जौलीग्रांट हवाई अड्डा पहुंचने पर उत्तराखंड के राज्यपाल डॉ कृष्णकांत पाल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्य विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल और मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। शाम को प्रशिक्षु ट्रेनी अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर उनकी ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे और उनके साथ रात्रि भोज करेंगे।

27 अक्तूबर शुक्रवार को वे ट्रेनी अधिकारियों और केवि के छात्रों के साथ योग करेंगे और इसके बाद वह नए हॉस्टल भवन और सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रेक का शुभारंभ करेंगे। बाद में वह अकादमी ज्ञान कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और अवॉर्ड सेरेमनी में भाग लेंगें। अंत में वह ट्रेनी आइएएस प्रशिक्षुओं को संबोधित कर एक बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे। मोदी देश के तीसरे प्रधानमंत्री होंगे, जो मसूरी दौरे पर आ रहे हैं। इससे पहले जवाहरलाल नेहरू और उसके बाद इंदिरा गांधी भी मसूरी आ चुकी हैं। लगभग 42 साल बाद किसी प्रधानमंत्री का मसूरी दौरा होगा।

Advertising