देश में रोजगार और व्यवसाय के अभूतपूर्व अवसर उपलब्ध: PM मोदी

Friday, Oct 26, 2018 - 01:54 PM (IST)

सूरत: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश में वर्तमान समय में रोजगार और व्यवसाय के अभूतपूर्व अवसर उपलब्ध हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऋण आवंटन का जिक्र करते हुए यह दावा किया। 

ढोलकिया के कर्मचारियों को किया संबोधित
मोदी दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हीरा तराशने और निर्यात करने वाले सूरत के एक बड़े फर्म हरि कृष्ण एक्सपोर्ट के कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे। सावजी ढोलकिया की इस कंपनी ने दीवाली बोनस के तौर पर अपने कर्मचारियों में 600 कारें बांटी हैं। मोदी ने कहा कि इस योजना के तहत देश भर में करीब 14 करोड़ ऋण दिये गये हैं। इसमें से 40 लाख ऋण महज गुजरात के युवाओं को दिया गया है। 

लोग चुन रहे स्व-रोजगार का रास्ता
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले चार वर्षों में सात लाख करोड़ रुपये बतौर कर्ज इस योजना के तहत लोगों को दिया गया है। मुद्रा के तहत जिन लोगों ने ऋण लिया, उनमें से साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा पहली बार व्यावसाय करने वाले थे, क्योंकि उन्होंने पहली बार स्व-रोजगार का रास्ता चुना था। आज, देश में रोजगार और  व्यवसाय के अभूतपूर्व अवसर उपलब्ध हैं।

vasudha

Advertising