'संसद में भी लगना चाहिए ऐसा कैमरा', PM मोदी के इतना कहते ही ठहाको से गूंज उठा हॉल

Monday, Sep 30, 2019 - 03:18 PM (IST)

चेन्नईः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘आईआईटी-मद्रास' में ‘सिंगापुर इंडिया हैकाथन 2019' में कैमरे पर चुटकी लेते हुए कहा कि संसद में भी ऐसा होना चाहिए। पीएम मोदी की यह बात सुनकर पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा। पीएम का भाषण इनोवेशन और नए प्रयोगों पर ही आधारित था। पीएम मोदी ने कहा, 'मेरे युवा दोस्तों ने आज काफी समाधान निकाले, लेकिन जो मुझे सबसे अधिक पसंद आया वो कैमरा वाला आविष्कार है। जिससे यह पता लगाया जा सकता है कि कौन कितने ध्यान से सुन रहा।

 

उन्होंने कहा कि आप जानते हैं कि अब क्या होगा- मैं संसद के अपने अध्यक्ष (ओम बिरला) से बात करूंगा... और मुझे भरोसा है यह सांसदों के लिए बहुत लाभकारी होगा। पीएम मोदी की यह बात सुनकर हॉल में मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंस पड़े। वहीं इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि स्कूलों से लेकर उच्च शिक्षा और अनुसंधान तक, एक ऐसा पारिस्थितिकी तंत्र पैदा किया जा रहा है जो नवोन्मेष का माध्यम बन गया है। देश तीन शीर्ष स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्रों में से एक है। उन्होंने कहा कि भारत 5000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है और नवोन्मेष एवं स्टार्टअप इसमें अहम भूमिका निभाएंगे।

Seema Sharma

Advertising