मिशन ऑक्सीजन में जुटी IAF, PM मोदी बोले-अभियान में शामिल वायुसेना कर्मी अपना भी रखें ध्यान

Wednesday, Apr 28, 2021 - 03:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना के कहर के बीच ऑक्सीजन की कमी बड़ा संकट बनी हुई है। वहीं भारतीय वायुसेना ने ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए मोर्चा संभाला है। भारतीय वायुसेना (IAF) दुबई और सिंगापुर से नौ क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंकर हवाई मार्ग से पश्चिम बंगाल के पानागढ़ हवाईअड्डे पर लेकर आई है। एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को covid-19 महामारी से निपटने में मदद के लिए वायुसेना द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी।

 

एयर चीफ ने कहा कि भारत और विदेश में कोविड-19 संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए वायुसेना के बेड़े हर समय तैयार हैं। वहीं प्रधानमंत्री ने कह कि एयर चीफ से कहा कि यह सुनिश्चित करें कि कोविड-19 संबंधी अभियान में शामिल वायुसेना कर्मी संक्रमण से सुरक्षित रहें। 

Seema Sharma

Advertising