स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी का भाषण गूगल-यू-ट्यूब पर हुआ Live

Wednesday, Aug 15, 2018 - 04:43 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले के प्राचीर से दिये गये भाषण को गूगल होमपेज के जरिये लाखों इंटरनेट उपयोगकर्ताओं ने देखा। दरअसल, इंटरनेट पर मोदी के भाषण के सीधे प्रसारण (लाइव स्ट्रीमिंग)  के लिये प्रसार भारती ने गूगल के साथ गठजोड़ किया।   अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ-ग्रहण समारोह के सीधे प्रसारण के लिए भी इस सुविधा का इस्तेमाल किया गया था।



लोगों द्वारा स्वतंत्रता दिवस से जुड़ा कुछ भी सर्च करने पर पेज के दाईं ओर शीर्ष पर मोदी के भाषण का लाइव स्ट्रीम दिखाई दिया। प्रधानमंत्री मोदी के यू-ट्यूब पर दूरदर्शन के सीधे प्रसारण को दोपहर तक 5.55 लाख लोगों ने देखा। गूगल होमपेज के जरिये लाइव स्ट्रीमिंग मोदी के भाषण की पहुंच को बढ़ाने के प्रसार भारती के प्रयासों का हिस्सा है।



प्रसार भारती के सीईओ शशि वेमपति ने कहा, लाइवस्ट्रीमिंग पिछले कुछ समय से चल रहा है। पिछले साल 10 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे देखा था, गणतंत्र दिवस में 30-40 लाख लोगों ने इसे देखा। यह सामान्य रुझान है। इससे यह और ऊंचे स्तर तक जाएगा।

Yaspal

Advertising