एयर स्ट्राइक के बाद चुनावी साल में बढ़ी पीएम मोदी की लोकप्रियता- सर्वे

Friday, Mar 08, 2019 - 10:28 PM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में किसी भी समय लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। अभी पूरे देश में पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के बालाकोट में हुई भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक की चर्चा हो रही ह। एयर स्ट्राइक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में उछाल आया है। एबीपी न्यूज और सी-वोटर के सर्वे में यह सामने आया है। हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकप्रियता में गिरावट आई है।

प्रधानमंत्री बनने के बाद लोकप्रयिता क्या थी
एबीपी, सी-वोटर सर्वे के मुताबिक, साल 2015 में पीएम मोदी की लोकप्रियता 60 फीसदी थी और साल 2016 में बढ़कर 62 फीसदी और 2017 में 66 फीसदी हो गई थी। सर्वे के मुताबिक, पिछले साल जनवरी 2018 में पीएम मोदी की लोकप्रियता का ग्राफ 63 फीसदी था। लेकिन अक्तूबर 2018 में पीएम मोदी की लोकप्रियता घटकर 54 फीसदी रहल गईष। हालांकि दिसंबर 2018 में बढ़कर 58 फीसदी पहुंच गई।

साल 2018 में लोकप्रियता में आई गिरावट
14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामाम में हुए आतंकी हमला हुआ। इस दिन पीएम मोदी की लोकप्रियता बात करें तो यह घटकर 50 फीसदी पर आ गई थी। लेकिन 26 फरवरी को जब पाकिस्तान के बालाकोट में आतंक के खिलाफ भारतीय वायुसेना ने एयर स्ट्राइक की, तो नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता 5 फीसदी बढ़कर 55 फीसदी हो गई। 7 मार्च 2019 तक प्रधानमंत्री की लोकप्रियता बढ़कर 62 फीसदी हो गई है।

गौरतलब है कि इस साल देश में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव भी होने हैं। चुनावी साल 2019 की बात करें तो पीएम मोदी की लोकप्रियता जनवरी में 47 फीसदी थी। एक फरवरी यानी बजट वाले दिन लोकप्रियता दो फीदसी बढ़कर 49 फीसदी हो गई। 1 मार्च जिस दिन वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान पाकिस्तान के कब्जे से भारत वापस लौटे तो यह लोकप्रियता बढ़कर 58 फीसदी हो गई।    






 

Yaspal

Advertising