‘मन की बात' में बोले PM मोदी, वैक्सीनेशन बड़ी उपलब्धि...नई ऊर्जा से आगे बढ़ रहा देश

Sunday, Oct 24, 2021 - 11:56 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को  ‘मन की बात' कार्यक्रम में देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ खुराकें देने की उपलब्धि के बाद नई ऊर्जा और उत्साह से आगे बढ़ रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे टीकाकरण अभियान की सफलता भारत की क्षमताओं, ‘सबका प्रयास' मंत्र की ताकत को दिखाती है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे स्वास्थ्यकर्मियों ने अथक परिश्रम से मिसाल पेश की। उन्होंने कहा कि मैं अपने देश और देश के लोगों की क्षमता से हूं परिचित हूं। पीएम मोदी ने कहा कि जहां सफाई है, वहां स्वास्थ्य है, जहां स्वास्थ्य है, वहां सामर्थ्य है और जहां सामर्थ्य है, वहां समृद्धि है | इसलिए तो देश स्वच्छ भारत अभियान पर इतना जोर दे रहा है। 

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर उत्तराखंड के बागेश्वर की एक महिला स्वास्थ्यकर्मी पूनम नौटियाल से बात की और टीकाकरण के दौरान उन्हें हुई कठिनाइयों पर चर्चा की। उन्होंने नौटियाल से कहा, ‘‘आज मैं सिर्फ आपका ही आभार व्यक्त नहीं कर रहा हूं बल्कि हर उस भारतवासी का आभार व्यक्त कर रहा हूं, जिसने ‘सबको टीके-मुफ्त टीके' अभियान को कामयाबी दी।''

Seema Sharma

Advertising