पीएम मोदी ने संसद में दिया अब तक का सबसे लंबा भाषण, तोडा़ अपना रिकॉर्ड!

Friday, Feb 08, 2019 - 05:16 AM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा को संबोधित किया। इस दौरान वह करीब 1 घंटे 40 मिनट तक बोले। माना जा रहा है कि पीएम मोदी का यह संसद में सबसे लंबा भाषण है। इससे पहले पिछले साल राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर पीएम मोदी ने 1 घंटे 31 मिनट का भाषण दिया था।

अटल बिहारी वाजपेयी- एक शानदार वक्ता के तौर पर जाने जाने वाले अटल बिहारी वाजपेयी ने 27 मई 1996 को संसद में 1 घंटे 30 मिनट का भाषण दिया था। उनकी सरकार 13 दिन चली थी और विश्वास मत के दौरान हुई चर्चा का जवाब देने के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी खड़े हुए थे। उन्होंने 90 मिनट के भाषण के बाद राष्ट्रपति के पास जाकर अपना त्यागपत्र सौंप दिया था। आज भी उनका भाषण यादगार माना जाता है।

  • सुषमा स्वराज- विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 3 अगस्त 2017 को पाकिस्तान, चीन और अमेरिका से भारत के रिश्तों पर 50 मिनट का भाषण दिया था।
  • गुलाम नबी आजाद- 5 फरवरी 2018 को राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर कांग्रेस के नेता ने राज्यसभा में 1 घंटे से ज्यादा का भाषण दिया था।
  • अमित शाह- भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के राज्यसभा सदस्य बनने के बाद अपने पहले भाषण में राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर 5 फरवरी को 1 घंटे 20 मिनट का लंबा भाषण दिया था।
  • मल्लिकार्जुन खड़गे- 26 नवंबर 2015 को संविधान दिवस के दिन कांग्रेस नेता ने संसद में 40 मिनट से ज्यादा का भाषण दिया था।
  • सुषमा स्वराज- 19 अगस्त 2003 को अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए सुषमा स्वराज ने 1 घंटे 45 मिनट का भाषण दिया था।
  • नरेंद्र मोदी- फरवरी 2017 को राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर पीएम मोदी ने 1 घंटे 30 मिनट का भाषण दिया था।
  • नरेंद्र मोदी- प्रधानमंत्री मोदी ने फरवरी 2016 में राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर 1 घंटे लंबा भाषण दिया था।


सबसे लंबे बजट भाषण-

  • जसवंत सिंह- पूर्व वित्त मंत्री ने 2003 में 2 घंटे 13 मिनट का भाषण दिया था।
  • अरुण जेटली- वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2014 में 2 घंटे का बजट भाषण दिया था।
  • साल 2018 में अरुण जेटली का बजट भाषण 1 घंटे 45 मिनट लंबा था।
  • प्रणब मुखर्जी ने साल 1982 में 1 घंटे 35 मिनट का बजट भाषण दिया था।   

Yaspal

Advertising