ड्रोन अटैक के बाद पीएम मोदी की हाईलेवल मीटिंग, शाह-राजनाथ समेत NSA डोभाल भी रहे मौजूद

Tuesday, Jun 29, 2021 - 07:39 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ बैठक की और रक्षा क्षेत्र में भविष्य की चुनौतियों पर चर्चा की। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों के अनुसार, उन्होंने सुरक्षा बलों को आधुनिक उपकरण प्रदान करने तथा इस क्षेत्र में और अधिक युवाओं, स्टार्ट-अप एवं रणनीतिक समुदाय को जोड़ने समेत अन्य पहलुओं पर चर्चा की। जम्मू में भारतीय वायु सेना केंद्र पर ड्रोन हमले की पृष्ठभूमि में यह बैठक हुई है। सरकार ने हमले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंप दी है। 

गौरतलब है कि जम्मू में भारतीय वायुसेना के बेस पर हुए ड्रोन हमले और बाद में आसपास के इलाकों में दिखे ड्रोन से खतरे की घंटी बजती दिखाई दे रही है। इस पूरी बेल्ट में सेना के कई बेस, स्टेशन और केंट इलाके हैं। इनमें पहले कई को पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने निशाना बनाया है। 

Yaspal

Advertising