PM मोदी की फ्यूचर प्लानिंग, राज्यों से ओलंपिक के लिए समितियां गठित करने को कहा

Sunday, Aug 28, 2016 - 08:00 PM (IST)

नई दिल्ली: अगले तीन ओलंपिक के लिए कार्यबल गठित करने के फैसले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्यों से इसी तरह के पैनल गठित करने के लिए कहा क्योंकि खेलों में भारत के प्रदर्शन को सुधारने के लिए काफी कुछ किये जाने की जरूरत है। अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में उन्होंने रियो पदक विजेता शटलर पी वी सिंधु और पहलवान साक्षी मलिक के संदर्भ में महिला शक्ति की प्रशंसा की। 

उन्होंने जिम्नास्ट दीपा करमाकर की भी प्रशंसा की जो मामूली अंतर से पदक से चूक गयी थी। उन्होंने मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी और सिंधु के कोच पी गोपीचंद की भी तारीफ की और उन्हें एक अच्छे शिक्षक का बेमिसाल उदाहरण दिया। मोदी ने कहा कि रियो में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें हजारों संदेश मिले हैं जिनमें उनसे खेलों पर बात करने के लिए कहा गया है, क्योंकि लोग उससे काफी निराश हैं। उन्होंने कहा,‘‘इस बात से इन्कार नहीं किया जा सकता है कि रियो में हमारा प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा।’’ 

प्रधानमंत्री ने कहा,‘‘कुछ मामलों में तो भारतीय खिलाड़ी यहां तक वैसा प्रदर्शन भी नहीं कर पाये जैसा कि उन्होंने घरेलू स्तर पर किया था और पदक तालिका में हमारे नाम पर केवल दो पदक हैं।’’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाडिय़ों ने हाकी, निशानेबाजी और मुक्केबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया। मोदी ने कहा,‘‘लेकिन मेरे देशवासियो, हमें इससे बेहतर करने की जरूरत है। यदि हम आगे भी ऐसा करते रहे जैसा प्रदर्शन अभी कर रहे हैं तो हमें फिर से निराशा होगी।’’ 

Advertising