अनुच्छेद 370 हटने के बाद पीएम मोदी का पहला जम्मू दौरा, उपराज्यपाल ने लिया तैयारियों का जायजा

Tuesday, Apr 19, 2022 - 08:29 PM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल को सांबा जिले के पल्ली गांव के दौरे से पहले ही सभी प्रकार की व्यवस्था करने के लिए प्रशासन की प्रशंसा की है। प्रधानमंत्री ‘पंचायती राज दिवस' के अवसर पर पाली पंचायत के दौरा के साथ जम्मू कश्मीर के तीस हजार पंचायती राज संस्था(पीआरआई) के सदस्यों के साथ-साथ देश भर के सात सौ पंचायतों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे।

सिन्हा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ प्रशासन ने बेहतर काम किया है।यहां सभी प्रकार के इंतजाम हैं। '' उन्होंने कहा कि प्रधनमंत्री पंचायत के सदस्यों को संबोधित करने के साथ-साथ कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री के प्रदेश में 70 हजार करोड़ रुपये की औद्योगिक निवेश शुरू करने के अलावा दो उर्जा परियोजनाओं के साथ विकास परियोजनाओं की शुभारंभ तथा उद्घाटन करने की उम्मीद है।

Yaspal

Advertising