‘स्वच्छता ही सेवा’ मुहिम के कार्यक्रम में बोले PM मोदी, 4 साल में की 60 साल जितनी सफाई

Sunday, Sep 16, 2018 - 09:08 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता को स्वभाव में परिवर्तन का यज्ञ बताते हुए कहा कि देशवासियों के इस आन्दोलन के कारण ही पिछले चार साल में देश के 90 प्रतिशत के अधिक इलाके खुले में शौच से मुक्त हो गए हैं, जबकि गत 60-65 सालों में केवल चालीस प्रतिशत इलाके ही मुक्त हो पाए थे। मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘स्वच्छता ही सेवा है’ पखवाड़े का उद्घाटन करते हुए यह बात कही। उन्होंने देश के कोने-कोने में सैकड़ों स्वच्छताग्रहियों से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की और इस आन्दोलन में लोगों के योगदान की सराहना की। उन्होंने स्वच्छता अभियान के दूत एवं इस सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और मशहूर उद्योगपति रतन टाटा से भी बात की। 



सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी पीएम मोदी के साथ देश के स्वच्छता अभियान को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बात की। ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान से जुड़ते ही अमिताभ बच्चन ने पीएम मोदी की सहराना की। उन्होंने कहा कि पीएम ने देश को स्‍वच्‍छता का रास्‍ता दिखाया है। मैं स्‍वच्‍छता अभियान से व्‍यक्तिगत रूप से जुड़ा हुआ हूं। अमिताभ बच्चन ने मुंबई के वर्सोवा बीच में किए गए सफाई अभियान के अनुभव साझा किया।

Shri @SrBachchan sharing his experience with PM @narendramodi. https://t.co/BQNRG2AyCg #SHS2018 pic.twitter.com/O990mcPixf

— BJP (@BJP4India) September 15, 2018

 

पीएम ने कहा- "सिर्फ शौचालय बनाने भर से भारत स्वच्छ हो जाएगा, ऐसा नहीं है। टॉयलेट की सुविधा देना, कूड़ेदान की सुविधा देना, कूड़े के निस्तारण का प्रबंध करना, ये सभी सिर्फ माध्यम हैं।" इसी दौरान असम की छात्राओं ने पीएम मोदी के साथ अपना अनुभव शेयर किया। 

Students from Assam are sharing their experiences with PM @narendramodi. Watch LIVE at https://t.co/4SDio8RhYC #SHS2018 pic.twitter.com/QevP0OG4xb

— BJP (@BJP4India) September 15, 2018




रतन टाटा ने की तकनीक की भूमिका बढ़ाने की वकालत 
रतन टाटा ने कहा कि हम आगे भी स्वच्छ भारत मिशन के साथ बने रहेंगे और चाहेंगे कि तकनीक के जरिए भी इसमें कुछ योगदान दिया जाए। पीएम मोदी ने स्वच्छता को लेकर टाटा समूह के योगदान की सराहना की। पीएम मोदी ने असम के डिब्रूगढ़ और गुजरात के मेहसाणा में सक्रिय स्वच्छाग्रहियों से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। 

The Tata Trust is actively supporting the 'Swachh Bharat Mission' & our support will continue in the years to come especially in bringing more technology: Ratan Tata to PM Modi at the launch of 'Swachhata Hi Seva Movement' pic.twitter.com/rq6bXD95xy

— ANI (@ANI) September 15, 2018

 

उन्होंने कहा कि जब चार साल पहले स्वच्छता अभियान शुरू हुआ था तो किसी ने यह कल्पना नहीं की थी कि चार साल में देश के 20 राज्य, केन्द्र शासित क्षेत्र और साढ़े चार लाख से अधिक गांव खुले में शौच से मुक्त हो गए और करीब नौ करोड़ शौचालय बन गए। इस अभियान से लोगों के स्वास्थ्य पर सकारात्मक असर पड़ा है। इससे कई गंभीर बीमारियों से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि जब यह अभियान शुरू हुआ था तो केवल 40 प्रतिशत इलाके ही स्वच्छ थे, लेकिन इन चार सालों में 90 प्रतिशत से अधिक इलाके खुले में शौच से मुक्त हो गए हैं, यानी जो काम पिछले 60-65 सालों में नहीं हुआ, वह केवल चार वर्षों में हो गया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का काम सरकार अकेले नहीं कर सकती है।

Pardeep

Advertising