इस्राइल और जर्मनी की यात्रा कर देर रात भारत लौटे PM मोदी

punjabkesari.in Sunday, Jul 09, 2017 - 08:22 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस्राइल तथा जर्मनी की अपनी यात्रा पूरी करने के बाद आज रात स्वदेश लौट आए। मोदी चार जुलाई को इस्राइल पहुंचे थे। वह अपनी पांच दिवसीय विदेश यात्रा के दौरान तीन दिन इस्राइल में रहे। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली इस्राइल यात्रा थी। प्रधानमंत्री इस्राइल की अपनी तीन दिन की ऐतिहासिक यात्रा पूरी कर प्रमुख अर्थव्यवस्था वाले देशों के समूह जी-20 के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जर्मनी के हैम्बर्ग शहर के लिए रवाना हुए थे।
 

इस बैठक में उन्होंने आंतकवाद के विरुद्ध संघर्ष के लिए भारत की ओर से ग्यारह सूत्री एजेंडा पेश किया और आतंकवाद को समर्थन देने वाले देशों के अधिकारियों और प्रतिनिधियों के जी-20 के देशों में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का सुझाव दिया। उनके रुख का अनुमोदन करते हुए बैठक में आतंकवाद के विरुद्ध जारी संयुक्त घोषणापत्र में आतंकवाद को वैश्विक समस्या बताते हुए इससे लडऩे तथा दुनिया भर में आतंकवादियों की सुरक्षित पनाहगाहों को नष्ट करने की बात कही गई।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News