मिशन तमिलनाडु: मदुरै में बोले PM मोदी- द्रमुक और कांग्रेस नेता कर रहे महिलाओं का अपमान

Friday, Apr 02, 2021 - 01:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को तमिलनाडु के मदुरै में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि द्रमुक और कांग्रेस नेता बार-बार महिलाओं का अपमान कर रहे हैं। उन लोगों के मन में महिलाओं के लिए तनिक भी सम्मान नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि अन्नाद्रमुक के संस्थापक दिवंगत एम जी रामचंद्रन का समावेशी एवं समृद्ध समाज का दृष्टिकोण हमें प्रेरित करता है। कांग्रेस और द्रमुक के पास बात करने के लिए असल में कोई एजेंडा नहीं है और इसलिए बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं। बता दें कि तमिलनाडु में 6 अप्रैल को विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।

मीनाक्षी अम्मन मंदिर में की पूजा-अर्चना 
पीएम मोदी ने गुरुवार को मदुरै में प्रसिद्ध मीनाक्षी अम्मन मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर में पूजा के  दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पारंपरिक धोती, कुर्ता और अंगवस्त्रम पहने हुए थे। प्रदेश भाजपा ने प्रधानमंत्री की कई तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें मंदिर के पुजारी उनकी अगवानी करते दिखाई दिए। मोदी सड़क के रास्ते मंदिर पहुंचे थे।

Seema Sharma

Advertising