अहमदाबाद में बोले PM मोदी, कांग्रेस ने 55 साल तक गरीबों को लूटा

Tuesday, Mar 05, 2019 - 01:11 PM (IST)

अहमदाबादः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पाटीदार रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार से उसके काम के बारे में हिसाब मांगना अब परंपरा बन गई है। अहमदाबाद में श्रमिकों के पेंशन से जुड़ी प्रधानमंत्री श्रमजीवी मानधन पेंशन योजना का उद्घाटन करने पर उन्होंने कहा कि इससे कई श्रमिकों को लाभ मिलेगा। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उसने 55 सालों तक गरीबों को लूटा है। मोदी ने कहा कि मेरे लिए गरीबी दूर करना सबसे बड़ी चुनौती है जिस पर मौजूदा सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि दुनिया वालों के लिए भारत के धर्म और आस्था को समझना काफी मुश्किल है।

उन्होंने कहा कि हमारे यहां एक भगवान नहीं है, हमारा देश विविधताओं से भरा हुआ है। अगर भक्त पहलवान है तो भगवान हनुमान है और अगर भक्त पढ़ाई-लिखाई वाला है तो भगवान सरस्वती माता हैं। वहीं इससे पहले मोदी ने मंच पर आते ही गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई के पैर छुए। उन्होंने अहमदाबाद के अन्नपूर्णा मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लिया और पूजा-अर्चना की। बता दें कि मोदी सोमवार को दो दिवसीय दौरे के लिए गुजरात पहुंचे थे।

Seema Sharma

Advertising