PM मोदी ने अल्बनीज के साथ वार्ता में ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमले का मुद्दा उठाया

Thursday, May 25, 2023 - 12:54 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को अपने आस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज के साथ वार्ता में ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमलों की घटनाओं और खालिस्तान समर्थकों की गतिविधियों को लेकर भारत की चिंताओं से उन्हें अवगत कराया। दोनों पक्षों ने इस वर्ष के अंत तक एक समग्र व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का लक्ष्य भी तय किया। मोदी और अल्बनीज के बीच व्यापक वार्ता के बाद दोनों पक्षों ने छात्रों, अकादमिक शोधकर्ताओं और व्यापारियों के लिए अवसरों को खोलने और अवैध प्रवासन को रोकने के लिए प्रवासन एवं गतिशीलता साझेदारी समझौते पर भी हस्ताक्षर किए। दोनों नेता ऑस्ट्रेलिया-भारत हरित हाइड्रोजन कार्यबल के संदर्भ की शर्तों पर हस्ताक्षर किए जाने के गवाह भी बने।

इससे स्वच्छ हाइड्रोजन के निर्माण और इसके उपयोग में तेजी लाने के अवसरों का पता लगाने में मदद मिलेगी। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि मोदी-अल्बनीज वार्ता हरित हाइड्रोजन, रक्षा और सुरक्षा, व्यापार और निवेश, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा, महत्वपूर्ण खनिजों, शिक्षा, दो अर्थव्यवस्थाओं की पूरकता और क्षमताओं तथा लोगों से लोगों के बीच संबंधों में सहयोग पर केंद्रित रही।

प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया को जारी एक बयान में कहा कि द्विपक्षीय संबंध ‘‘पारस्परिक विश्वास और सम्मान'' पर आधारित हैं तथा ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय दोनों देशों के बीच एक ‘‘जीवंत सेतु'' है। मोदी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री अल्बनीज और मैंने पहले भी ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमले और अलगाववादी तत्वों की गतिविधियों से जुड़े मुद्दे पर चर्चा की है। हमने आज भी इस पर बात की।''

अल्बनीज की मौजूदगी में उन्होंने कहा, ‘‘हमें यह कतई मंजूर नहीं है कि कोई भी अपने कृत्यों या विचारधारा से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैत्रीपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण संबंधों को ठेस पहुंचाए। मैं इससे निपटने के वास्ते अभी तक उठाए गए कदमों के लिए प्रधानमंत्री अल्बनीज का शुक्रिया अदा करता हूं। प्रधानमंत्री अल्बनीज ने आज मुझे एक बार फिर आश्वासन दिया है कि वह भविष्य में भी ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना जारी रखेंगे।''

Parveen Kumar

Advertising