सरदार पटेल पुण्यतिथि: श्रद्धांजलि देते हुए बोले PM मोदी, राष्ट्र को एकजुट करने के प्रयास के लिए देश रहेगा आभारी

Wednesday, Dec 15, 2021 - 10:11 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 71वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि सरदार पटेल को उनकी पुण्य तिथि पर याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत हमेशा सरदार पटेल की असाधारण सेवा, उनके प्रशासनिक कौशल और हमारे राष्ट्र को एकजुट करने के अथक प्रयासों के लिए उनका आभारी रहेगा।'' स्वतंत्रता के बाद बड़ी संख्या में रियासतों का भारतीय संघ में विलय कराने का श्रेय प्रमुख रूप से सरदार पटेल को ही जाता है।

Seema Sharma

Advertising