हर चीज इवेंट नहीं होती...पीएम की परीक्षा पे चर्चा पर कांग्रेस का तंज, ''इनको बस बोलने का शौक है''

Friday, Jan 27, 2023 - 03:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क:   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोर्ड एग्जाम से पहले आज बच्चों संग परीक्षा पे चर्चा में भाग लिया। जहां पीएम मोदी ने बच्चों संग बातचीत की। इस  बीच कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा।  कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि हर चीज इवेंट नहीं होती. ये पीएम नहीं EM (इवेंट मैनेजर) हैं। इनको बस बोलने का शौक है, भले ही कोई सुनना चाहे या नहीं, अरे आप नीतियां बनाइये, सरकार चलाइये, जिससे छात्रों का भला हो।

बता दें कि ‘परीक्षा पे चर्चा’ वार्षिक संवाद के छठे संस्करण के दौरान छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए मोदी ने कहा कि छात्रों को अपने काम पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करनी चाहिए। इसके अलावा मोदी ने परीक्षाओं में अनुचित प्रथाओं के इस्तेमाल के खिलाफ भी दृढ़ता से बात की।

वहीं, ‘‘परीक्षा पे चर्चा’’ में भाग लेने के लिए इस वर्ष रिकॉर्ड 38 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के अनुसार, छात्रों का पंजीकरण पिछले साल की तुलना में कम से कम 15 लाख अधिक है।   
 

Anu Malhotra

Advertising