7 अप्रैल को शाम 7 बजे 'परीक्षा पे चर्चा' करेंगे PM मोदी, ट्वीट कर दी जानकारी

Monday, Apr 05, 2021 - 11:21 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (7 अप्रैल) को बच्चों के संग परीक्षा पर चर्चा करेंगे। पीएम मोदी ने खुद ट्वीट करके जानकारी दी कि 7 अप्रैल शाम 7 बजे परीक्षा पर चर्चा करूंगा। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि दिलचस्प सवाल-जवाब व साथ ही बहादुर Exam Warriors, माता-पिता और शिक्षकों के साथ एक यादगार चर्चा होगी...तो जरूरी देंखे परीक्षा पर चर्चा। बता दें कि वैसे तो बच्चों के बोर्ड एग्जाम फरवरी-मार्च में शुरू हो जाते हैं लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्कूलों को एक बार फिर से बंद कर दिया गया है और हालात सामान्य होने पर बच्चों के एग्जाम होंगे।

देशभर के कई राज्यों में अप्रैल तक के लिए स्कूलों को बंद किया गया है। 'परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी छात्रों को एग्जाम के दौरान  तनाव दूर करने के टिप्स देते हैं। साथ ही शिक्षकों और माता-पिता से भी बात करते हैं ताकि वे बच्चों पर ज्यादा प्रेशर न डालें। पीएम मोदी ने 'परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम खासकर छात्रों के लिए शुरू किया था जो एग्जाम के दौरान काफी तनाव में आ जाते हैं। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी छात्रों से बात भी करते हैं।

Seema Sharma

Advertising