शहीद भगत सिंह को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, बोले- भारत के महान सपूत के आगे नतमस्तक हूं

Friday, Sep 28, 2018 - 07:02 PM (IST)

नई दिल्ली: शहीद-ए-आजम भगत सिंह की आज 111वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह को उनकी जयंती पर शत्-शत् नमन। भगत सिंह की वीरता कई पीढ़ियों से लाखों भारतीयों को प्रेरित करती आ रही है। मैं उनकी जयंती पर भारत के इस महान सपूत के समक्ष नतमस्तक हूं और देश के नागरिकों के साथ भारत की आजादी में उनके साहसिक योगदान को याद कर रहा हूं।

उल्लेखनीय है कि शहीद भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर 1907 को पंजाब के बंगा गांव, तहसील जड़ांवाला, जिला लायलपुर में हुआ था।

उन्हें 23 साल की उम्र में जॉन पी सैंडर्स की हत्या का दोषी करार देते हुए 23 मार्च, 1931 को शाम 07:33 पर उनके दो साथियों सुखदेव और राजगुरु समेत फांसी दे दी गई थी लेकिन उनकी भारत माता के लिए दी गई कुर्बानी व्यर्थ नहीं गई और आजादी की चिंगारी पूरे देश में फैल गई।

शहीद भगत सिंह के नारे...

  • इंकलाब जिंदाबाद

  • साम्राज्यवाद का नाश हो।

Seema Sharma

Advertising