दोस्ती के रंग में रंगे पीएम मोदी, चाइनीज भाषा में ट्वीट कर किया शी जिनपिंग का स्वागत

Friday, Oct 11, 2019 - 05:38 PM (IST)

चेन्नई: तमिलनाडू के महाबलीपुरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात जारी है। दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच इस अनौपचारिक शिखर वार्ता से द्विपक्षीय संबंध मजबूत होने की आशा जताई जा रही है। वहीं दोस्ती के रंग में रंगे पीएम मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के चेन्नई आगमन पर उनका अंग्रेजी, तमिल और मेंडेरिन भाषा में ट्वीट करते हुए स्वागत किया। उन्होंने जिनपिंग के भारत में स्वागत करते हुए अंग्रेजी में अपने ट्वीट किया कि, ‘‘राष्ट्रपति शी जिनपिंग, भारत में आपका स्वागत है।''

फिर उन्होंने इसे तमिल और मंडारिन भाषा में भी उनके स्वागत करने की बात कही। इससे पहले मोदी ने आज सुबह जिनपिंग के साथ अनौपचारिक शिखर वार्ता के लिए अपने चेन्नई पहुंचने की जानकारी देते हुए तीनों भाषाओं में ट्वीट किया, ‘‘चेन्नई पहुंचा हूं। मैं तमिलनाडु की महान भूमि पर आकर खुश हूं जो अपनी अद्भुत संस्कृति और आतिथ्य सत्कार के लिए जानी जाती है।''

उन्होंने कहा, ‘‘खुशी की बात है कि तमिलनाडु चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अगवानी करेगा। इस अनौपचारिक शिखर वार्ता से भारत और चीन के बीच संबंध और मजबूत होंगे, ऐसी आशा है।''

prachi upadhyay

Advertising