भगवान बाहुबली के महामस्तकाभिषेक में शामिल हुए मोदी, बोले-यह मेरा सौभाग्य

Monday, Feb 19, 2018 - 04:53 PM (IST)

मैसूरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मैसुरु तथा हासन जिले के श्रवणबेलागोला में भगवान गोमतेश्वर के 88वें महामस्तिकभिषेक से जुड़े कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि साधु-संतों ने हमेशा ही समाज की सेवा की और सकारात्मक बदलाव किए। संत हामरे समाज की ताकत रही है। मोदी ने कहा कि संत महात्मा, आचार्य, मुनि हमेशा ही भला करने वाले कार्यों के लिए तत्पर रहते हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे इस महामस्तकाभिषेक में शामिल होने का अवसर मिला। 25 वर्षों में यह भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा है।

बता दें कि 12 वर्ष पर होने वाले इस महा-आयोजन का इंतजार सभी जैन धर्मावलंबियों को रहता है। 7 फरवरी को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस उत्सव का उद्घाटन किया था। इससे पहले रविवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से लगभग 150 किमी दूर श्रवणबेलगोला में लाखों लोगों की मौजूदगी में भगवान बाहुबली का पहला महामस्तकाभिषेक हुआ था। वहीं मोदी ने मैसूर-उदयपुर हमसफर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जो सरकार राज्य में चल रही है, वो कर्नाटक को बर्बाद करेगी।

Advertising