सरदार वल्लभभाई पटेल के परिवार से मिले PM मोदी, लौह पुरुष के योगदान को किया याद

punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 12:11 AM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को एकता नगर में सरदार वल्लभभाई पटेल के परिवार के सदस्यों से मिले। सरदार पटेल के पौत्र गौतम पटेल और उनके परिवार ने भी देश के पहले गृह मंत्री की 150वीं जयंती की पूर्व संध्या पर एकता नगर में आयोजित भव्य समारोह प्रधानमंत्री के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम देखा। 

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किया, "केवडिया में सरदार वल्लभभाई पटेल के परिवार से मिला। उनके साथ बातचीत करना और हमारे राष्ट्र के लिए सरदार पटेल के महान योगदान को याद करना खुशी की बात थी।" 

राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि गौतम पटेल पत्नी नंदिता, बेटे और बहू केदार व रीना तथा अपनी पोती करीना को लेकर प्रधानमंत्री के साथ एकता नगर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गए। मोदी शुक्रवार को सरदार पटेल की 150वीं जयंती के भव्य समारोह का नेतृत्व करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News