मन की बात में PM मोदी ने किया रॉकी-सोफी और विदा का जिक्र,सेना के जांबाज कुत्तों की कहानी सुनाई

Sunday, Aug 30, 2020 - 02:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लोगों से अपील करते हुए आज कहा कि उन्हें भारतीय नस्ल के डॉग पालने चाहिए क्योंकि ये अच्छे और सक्षम होने के साथ-साथ हमारे माहौल में आसानी से ढल जाते हैं। मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में सेना के दो जांबाज डॉग सोफी और विदा की बहादुरी और उपलब्धियों का विस्तार से जिक्र करते हुए कहा कि ये देश की रक्षा करते हुए अपना कर्तव्य बखुबी निभा रहे हैं। इन दोनों डॉग को हाल ही सेना प्रमुख के प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है। सुरक्षा बलों के डॉग्स की बहादुरी का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय नस्ल के डॉग भी बहुत अच्छे और सक्षम होते हैं। इनमें मुधोल हाउंड और हिमाचली हाउंड बहुत ही अच्छी नस्लें हैं।

राजापलायम, कन्नी, चिप्पीपराई, और कोम्बाई भी बहुत शानदार नस्ल हैं, इनको पालने में खर्च भी काफी कम आता है, और ये भारतीय माहौल में ढले भी होते हैं। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा एजेंसियां भी भारतीय नस्ल के डॉग अपने सुरक्षा दस्ते में शामिल कर रही हैं। सेना, CISF और NSG ने मुधोल हाउंड को प्रशिक्षित कर डॉग दस्ते में शामिल किया है। CRPF ने कोम्बाई डॉग को अपनाया है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद भी भारतीय नस्ल के डॉग पर शोध कर रही है, इसका उद्देश्य भारतीय नस्लों को बेहतर और उपयोगी बनाना है। उन्होंने कहा कि आप इंटरनेट पर इनके नाम सर्च करिए, इनके बारे में जानिए, आप इनकी खूबसूरती, इनकी क्वालिटी देखकर हैरान हो जाएंगे। अगली बार, जब भी आप, डॉग पालने की सोचें, आप जरुर इनमें से ही किसी भारतीय नस्ल के डॉग को घर लाएं। आत्मनिर्भर भारत, जब जन-मन का मंत्र बन ही रहा है, तो कोई भी क्षेत्र इससे पीछे कैसे छूट सकता है।

सोफी और विदा की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इन्होंने देश की रक्षा करते हुए, अपना कर्तव्य बखूबी निभाया है। उन्होंने कहा कि हमारी सेनाओं में, हमारे सुरक्षाबलों के पास, ऐसे, कितने ही बहादुर डॉग हैं जो देश के लिए जीते हैं और देश के लिए अपना बलिदान भी देते हैं, कितने ही बम धमाकों को, कितनी ही आंतकी साजिशों को रोकने में ऐसे डॉग्स ने बहुत अहम भूमिका निभाई है। इस संदर्भ में उन्होंने अमरनाथ यात्रा के रास्ते में गोला बारूद खोज निकालने वाले डॉग बलराम, आई डी विस्फोटक खोजने वाली भावना, रॉकी और क्रेकर का भी जिक्र किया।

Seema Sharma

Advertising