PM मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की मुलाकात

Wednesday, Jul 26, 2017 - 03:33 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। कोविंद ने कल ही देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है। प्रधानमंत्री ने दोनों की भेंट की तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की हैं। उनमें से एक में मोदी राष्ट्रपति कोविंद को संभवत: भारतीय संविधान की प्रति भेंट करते हुए दिख रहे हैं। मोदी ने ट्वीट किया कि आज सुबह राष्ट्रपति जी से मुलाकात की। राज्यसभा सदस्य और बिहार के राज्यपाल रह चुके कोविंद ने प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में अपना पदभार संभाला।


कोविंद ने अपने संबोधन में कहा कि देश की सफलता का मंत्र उसकी विविधता है और यही विविधता हमारा वह आधार है जो हमें अद्वितीय बनाता है। उन्होंने कहा कि इस देश में हमें राज्यों और क्षेत्रों, पंथों, भाषाओं, संस्कृतियों, जीवन शैलियों जैसी कई बातों का सम्मिश्रण देखने को मिलता है। हम बहुत अलग हैं, लेकिन फिर भी एक हैं। शपथ ग्रहण समारोह में कई दिग्गज नेता शामिल हुए थे। 
 

 

Advertising