साइप्रस के राष्ट्रपति से मिले PM मोदी, हवाई सेवा सहित हुए 4 समझौते

Friday, Apr 28, 2017 - 03:26 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस अनास्तासियादेस से मुलाकात की। मोदी और अनास्तासियादेस के बीच बातचीत के बाद भारत और साइप्रस ने चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए जिसमें एक हवाई सेवा से संबंधित है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत महत्वपूर्ण मुद्दों पर हमेशा ही साइप्रस के साथ खड़ा रहा है जिसमें उसकी संप्रभुता का मुद्दा भी शामिल है। उन्होंने कहा कि हमने द्विपक्षीय के साथ ही परस्पर हित के क्षेत्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की है।


अनास्तासियादेस का राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत
इससे पहले उनका राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पीएम मोदी ने उनके स्वागत की अगुवाई की। साथ ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस अनास्तासियादेस से मुलाकात की और द्विपक्षीय सहयोग के क्षेत्रों पर चर्चा की। भारत की पांच दिन की यात्रा पर आए अनास्तासियादेस ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें साइप्रस के स्वाधीनता संघर्ष के लिए एक प्रेरणा बताया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट कर कहा, ”साइप्रस के साथ सहयोग बढ़ाया जा रहा है।

 

Advertising