PM मोदी की बैठक का हुआ लाइव प्रसारण...सिसोदिया ने उठाए सवाल, बोले- अब कहां गया प्रोटोकॉल

Tuesday, May 18, 2021 - 03:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरोना पर राज्‍य और उनके जिला अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सवाल उठाए हैं। सिसोदिया ने पबैठक में पीएम मोदी के बयान का टीवी पर लाइव प्रसारण किए जाने को लेकर सवाए किया अब रूल्स और प्रोटोकॉल कहां गए। सिसोदिया ने ट्वीट किया कि आज की मीटिंग में प्रधानमंत्री जी का वक्तव्य TV पर live प्रसारित हुआ, पिछली बैठक में CM @ArvindKejriwal के live प्रसारण पर आपत्ति थी कि protocol तोड़ा गया। आज के प्रोटकॉल में live broadcast की इजाजत थी? कैसे पता चले कि कौन-सी बैठक से live प्रसारण हो सकता है, कौन-सी में नहीं?

बता दें कि पिछले महीने 23 अप्रैल को कोरोना की दूसरी लहर के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना संक्रमण से सबसे ज्‍यादा प्रभावित 10 राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों से मुलाकात की थी। इस दौरान केजरीवाल ने लाइव प्रसारण में पीएम मोदी के सामने अस्‍पतालों में ऑक्‍सीजन की कमी की ओर ध्‍यान दिलाया था। तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केजरीवाल को डांट लगाई थी कि बैठक का लाइव प्रसारण नहीं कर सकते। सरकार के अपने कुछ रूल और प्रोटोकॉल्स हैं। इस पर केजरीवाल ने ऐतराज जताया था।

Seema Sharma

Advertising