वोटिंग के दिन वाराणसी में रहेंगे PM मोदी!, यह है वजह

Monday, May 13, 2019 - 03:52 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 मई को सातवें चरण के चुनाव के दौरान वाराणसी में रह सकते हैं। लोकसभा की वाराणसी सीट से इस बार का मुकाबला रोचक भी है और नहीं भी। दरअसल इस बार वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुकाबले में कांग्रेस के अजय राय है। अजय 2014 में पीएम मोदी से चुनाव हार चुके हैं फिर भी कांग्रेस ने उन पर दांव लगाया। ऐसे में पीएम मोदी को अपनी जीत का तो भरोसा है लेकिन उनको मतों को लेकर चिंता है। एख तो देश में गर्मी काफी पड़ रही है और दूसरा मोदी के मुकाबले कोई दमदार उम्मीदवार नहीं हैं के चलते प्रधानमंत्री को डर है कि कहीं लोगों में उत्साह कम न हो जाए और वे मतदान करने से घरों से न निकले तो मतों में भारी अंतर आ सकता है।

लोगों में मतदान को लेकर उत्साह पैदा करने के लिए पीएम मोदी के वाराणसी जाने की संभावना है। हालांकि भाजपा डोर-टू-डोर जाकर लोगों से मतदान करने की अपील कर रहे हैं फिर भी मोदी चाहते हैं कि लोगों में वोटिंग को लेकर उत्साह बरकरार रहना चाहिए। ऐसे में भाजपा की चुनाव संचालन समिति प्रधानमंत्री के काशी दौरे की रूप रेखा तय करने में जुटी हुई है। खबर है कि पीएम मोदी 16 मई को मीरजापुर में सभा के बाद वाराणसी आएंगे और रात यहीं रूकेंगे उसके बाद 17 मई को वे फिर वाराणसी की सड़कों पर प्रचार करेंगे। अंदरकाते से खबर है कि पीएम मोदा 16 मई से 19 मई तक वाराणसी में रहेंगे और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 13 से 17 मई तक वाराणसी में रहेंगे।

Seema Sharma

Advertising