श्रीलंकाई राष्ट्रपति के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले PM मोदी-आतंकवाद के खिलाफ दोनों देश साथ

Friday, Nov 29, 2019 - 02:15 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत के तीन दिवसीय दौरे पर आए श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को व्यापक द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। द्विपक्षीय बैठक के बाद दोनों देशों के नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोटबाया के फिर से चुनाव जीतने और राष्ट्रपति बनने पर खुशी जाहिर की और बधाई दी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कहा कि श्रीलंका और भारत के आपसी संबंध काफी प्रगाढ़ हैं।

 

पीएम मोदी ने कहा कि श्रीलंका भी आतंकवाद का सामना कर चुका है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हम दोनों देश एक साथ हैं। बता दें कि गोटबाया राजपक्षे ने बीते 18 नवंबर को श्रीलंका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी। राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनका पहला विदेश दौरा है जो दिखाता है कि भारत के साथ संबंधों को वह कितना महत्व देते हैं। श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने कहा कि इस दौरे से उन्हें बहुत उम्मीदें हैं। गोटबाया ने कहा कि राष्ट्रपति के रूप में अपने कार्यकाल में मैं भारत और श्रीलंका के बीच संबंधों को बहुत ऊंचे स्तर पर ले जाना चाहता हूं। ऐतिहासिक रूप से और राजनीतिक तौर पर भी हमारे बीच दीर्घकालीन संबंध रहे हैं।

Seema Sharma

Advertising