पीएम मोदी ने किया कर्तव्य भवन का उद्घाटन, गृह और विदेश जैसे कई महत्वपूर्ण मंत्रालय होंगे शिफ्ट

punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 02:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बने कर्तव्य भवन का उद्घाटन किया है। यह भव्य इमारत इंडिया गेट और राष्ट्रपति भवन के बीच स्थित है और अब यह देश के सभी बड़े मंत्रालयों का नया केंद्र बनेगी। इस अत्याधुनिक भवन से केंद्र सरकार के सभी मंत्रालय एक ही जगह से काम करेंगे।

<

>

नॉर्थ और साउथ ब्लॉक में बनेगा म्यूजियम

कर्तव्य भवन का निर्माण पूरा होने के बाद साउथ ब्लॉक और नॉर्थ ब्लॉक को खाली कर दिया जाएगा। अभी इन दोनों इमारतों में जो मंत्रालय चल रहे हैं, उन्हें कर्तव्य भवन में शिफ्ट किया जाएगा। इसके बाद नॉर्थ और साउथ ब्लॉक में 'युगे-युगीन भारत' संग्रहालय बनाया जाएगा। यह एक महत्वपूर्ण कदम है जो हमारी विरासत को संरक्षित करेगा।

PunjabKesari

तीन कर्तव्य भवन बनेंगे

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत कुल तीन कर्तव्य भवनों का निर्माण होना है। प्रधानमंत्री मोदी ने आज कर्तव्य भवन-3 का उद्घाटन किया है। शहरी विकास कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर के अनुसार कर्तव्य भवन-1 और कर्तव्य भवन-2 का निर्माण भी जल्द ही पूरा हो जाएगा।

कर्तव्य भवन-3 में कई महत्वपूर्ण मंत्रालय शामिल होंगे, जिनमें गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, MSME मंत्रालय, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय और प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार का कार्यालय शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि कर्तव्य भवन-1 का काम अगले महीने तक पूरा हो जाएगा। इसमें वित्त मंत्रालय और इसका प्रिंटिंग प्रेस भी होगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News