दावोस से लौटते ही काम में जुटे पीएम मोदी, उनका आज का शेड्यूल

Wednesday, Jan 24, 2018 - 04:07 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दावोस से वापिस भारत लौट आए हैं। भारत लौटते ही मोदी अपने काम में जुट गए। उन्होंने करीब सुबह 10 बजे कैबिनेट की बैठक की और ऑफिस के भी कई काम निपटाए। वहीं शाम को वे लोक कल्याण मार्ग पर बच्चों को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। इसके बाद वे सीधे हैदराबाद हाऊस जाएंगे जहां वे आसियान शिखर सम्मेलन के लिए आए उच्च पदाधिकारियों के साथ तीन द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

एक नजर मोदी के शेड्यूल पर
-मोदी वियतनाम के प्रधानमंत्री न्गुयेन हुआ फुक, फिलीपीन के राष्ट्रपति रोड्रिगो रोआ दुतेर्ते और म्यांमार की नेता आंग सान सू क्यी से द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे।

-भारत-आसियान मेमोरियल समिट के इतर दक्षिणपूर्वी एशियाई देशों के साथ नौ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।

-बैठक में आतंकवाद, सुरक्षा और देशों से संपर्क बढ़ाने के ऊपर चर्चा हो सकती है।

बता दें कि इस बार गणतंत्र दिवस पर सभी 10 आसियान देशों के नेता भाग लेंगे और उससे पहले 25 जनवरी को आसियान समिट होने वाला है जिसको लेकर कई देशों के प्रतिनिधि भारत पहुंच चुके हैं।

Advertising