G-20 समिट: शिंजो आबे से मिले PM मोदी, बोले- भारत-जापान के बीच और मजबूत हुई दोस्ती

Thursday, Jun 27, 2019 - 11:14 AM (IST)

ओसाकाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जापान के ओसाका पहुंच गए हैं। पीएम मोदी ने यहां सबसे पहले जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात की। दोनों एक-दूसरे से गर्मजोशी से मिले। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जापान और भारत के बीच दोस्ती और मजबूत हुई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने मोदी और आबे का एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वे दोनों एक-दूसरे से गले मिल रहे हैं। पीएम मोदी का ओसाका पहुंचने पर एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया और मोदी-मोदी के साथ भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए गए। 


आबे से मुलाकात के बाद साढ़े तीन बजे भारतीय समुदाय के लोगों से मिलेंगे। पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल में जापान का यह पहला दौरा है। ओसाका में गुरुवार से ही दुनिया के सबसे शक्तिशाली 20 देशों का सम्मेलन शुरू हो रहा है। शुक्रवार को पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे।

 

Seema Sharma

Advertising